सिद्धार्थनगर – 03/09/2021
महराजगंज – मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी – डॉ उज्जवल कुमार
महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो की रिपोर्ट..
महराजगंज – जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का किए निरीक्षण कर संबंधित को दिए
आवश्यक दिशा निर्देश ।
मुख्यमंत्री योगी के जनपद आगमन के मद्देनजर मुख्य कार्यक्रम स्थल जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल काली नगर बृजमनगंज का जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन हेलीपैड और बाढ़ राहत केंद्र का निरीक्षण किए । इस दौरान मौजूद सुविधाओं का जायजा लिए और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए I सभी मानकों का बेहद कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिए। बाढ़ क्षेत्र के लोगों में राहत पैकेज का वितरण किया जायेगा ।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ए.एस.पी.निवेश कटियार उप जिलाधिकारी फरेन्दा अभय कुमार गुप्ता ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सचिन कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।