Sun. Jan 5th, 2025

सपा नगर पंचायत बृजमनगंज प्रत्याशी प्रतिनिधि ई.राकेश यादव ने बांटे राहत सामग्री

सपा नगर पंचायत बृजमनगंज प्रत्याशी प्रतिनिधि ई.राकेश यादव ने बांटे राहत सामग्री blank blank

विकासखंड बृजमनगंज क्षेत्र के पंचायतों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते समाजवादी पार्टी के भावी नगर पंचायत प्रत्याशी बिंदु यादव व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राकेश यादव ने शुक्रवार के दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नाव से किया। इस दौरान उन्होंने दौलतपुर, बिचावपुर, रज्जुजोत आदि गांवो में बाढ़ प्रभावित पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल और स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों के बीच दो किलो चना के सत्तू का वितरण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश यादव को बाढ़ पीडितों ने अपने साथ हो रही सारी परेशानियों से अवगत कराया। भावी अध्यक्ष प्रत्याशी ने बाढ़ पीड़तिों को आश्वास्त किया कि हर हाल में बाढ़ पीड़तिों को बाढ़ राहत सामग्री जल्द उपलब्ध करायी जाएगी।
जहां जहां जरूरी है वहां भी सामुदायिक रसोई चालू करवायी जाएगी। इस दौरान सपा विधानसभा अध्यक्ष मदन गोपाल यादव, जेई राकेश यादव,परशुराम निषाद,विजय यादव,काजू यादव ,विनोद जायसवाल,क्रांतिकारी युवा नेता अरविंद यादव ,दीपू यादव,तुफिल अहमद, मनोहर कुमार, अजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ मौजूद थे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464