Sat. Jan 18th, 2025

महराजगंज – शिक्षक अंदर की बुराइयों को दूरकर बच्चों को बनाते हैं बेहतर इंसान

महराजगंज – शिक्षक अंदर की बुराइयों को दूरकर बच्चों को बनाते हैं बेहतर इंसान

 

 

blank

blank

       महान शिक्षाविद एवं देशके पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर आज नौतनवा स्थित राजीव गाँधी कालेज आफ़ फार्मेशी में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा वीणा वादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया तदुपरांत राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के सभी शिक्षकों को नमन करते हुए उपस्थित शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मान बढाया और शिक्षक दिवस की अनंत शुभकामनाए दी,कार्यक्रम में छात्र- छत्राओ ने रंगारंग मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

          मुख्य अतिथि ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि बच्चे को अच्छा इंसान शिक्षक ही बनाता है। मां-बाप के अलावा शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर शिक्षक गहरा प्रभाव छोड़ते हैं।

     -शिक्षक पढ़ने आने वाले बच्चों को  स्वंय के बच्चे समझते हुए हमें पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाते हैं, शिक्षक बच्चों के अन्दर की बुराइयों को दूर कर उन्हें एक बेहतर इन्सान बनाते हैं। एक बच्चे के रुपमें हमें प्रेरणा और मार्गदर्शन के साथ प्रोत्साहन हमको निश्चित रुप से अपने गुरुजनों से ही प्राप्त होते हैं।

         इस अवसर पर प्रभात पाण्डेय, नितेश सिंह, भालेन्दु शुक्ला,कपिलदेव चौरसिया,छाया शाहू, सुशील सर, सुभाष पटेल,नरेन्द्र सिंह,महबूब आलम,अजीत सिंह,सनी श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी,जितेन्द्र प्रसाद के अलावा तमाम कालेजो से आये गुरुजन एवं विभिन्न स्कूलों से आये प्राचार्य व छात्र-छत्राये उपस्थित रहे..

Related Post