महराजगंज – शिक्षक अंदर की बुराइयों को दूरकर बच्चों को बनाते हैं बेहतर इंसान
महान शिक्षाविद एवं देशके पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर आज नौतनवा स्थित राजीव गाँधी कालेज आफ़ फार्मेशी में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा वीणा वादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया तदुपरांत राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के सभी शिक्षकों को नमन करते हुए उपस्थित शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मान बढाया और शिक्षक दिवस की अनंत शुभकामनाए दी,कार्यक्रम में छात्र- छत्राओ ने रंगारंग मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि बच्चे को अच्छा इंसान शिक्षक ही बनाता है। मां-बाप के अलावा शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर शिक्षक गहरा प्रभाव छोड़ते हैं।
-शिक्षक पढ़ने आने वाले बच्चों को स्वंय के बच्चे समझते हुए हमें पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाते हैं, शिक्षक बच्चों के अन्दर की बुराइयों को दूर कर उन्हें एक बेहतर इन्सान बनाते हैं। एक बच्चे के रुपमें हमें प्रेरणा और मार्गदर्शन के साथ प्रोत्साहन हमको निश्चित रुप से अपने गुरुजनों से ही प्राप्त होते हैं।
इस अवसर पर प्रभात पाण्डेय, नितेश सिंह, भालेन्दु शुक्ला,कपिलदेव चौरसिया,छाया शाहू, सुशील सर, सुभाष पटेल,नरेन्द्र सिंह,महबूब आलम,अजीत सिंह,सनी श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी,जितेन्द्र प्रसाद के अलावा तमाम कालेजो से आये गुरुजन एवं विभिन्न स्कूलों से आये प्राचार्य व छात्र-छत्राये उपस्थित रहे..