सिद्धार्थनगर 06 सितम्बर 2021
सिद्धार्थनगर – स्वच्छता सुरक्षा अभियान के संबध में आयुक्त बस्ती मण्डल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई
स्वच्छता सुरक्षा अभियान के संबध में आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती गोविन्द राजू एन.एस. की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग एवं नामित नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती श्री गोविन्द राजू एन.एस. ने बतायस कि दिनांक 07 सितम्बर 2021 से 15 सितम्बर 2021 तक चलने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ले।
आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव से मच्छरजनित रोगो से बचाव के लिए पम्पलेट डोर-टू-डोर चस्पा करेंगे। यदि किसी भी व्यक्ति कोई को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर जाकर अपना इलाज कराये। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में जिन लोगो को कोविड-19 की प्रथम डोज लग गयी है उन्हें कोविड की दूसरी डोज लगवाने के लिए बताये। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां गांवो में जाकर लोगो का आक्सीमीटर/थर्मामीटर से जांच करे। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत सामग्री वितरण कराने हेतु संबधित को निर्देश दिया गया तथा बाढ़ प्रभावित ग्रामो में स्वास्थ्य टीमों के नोडल अधिकारी जाकर गांव वालो का फीडबैक प्राप्त कर उनकी समस्याओ का निराकरण कराना सुनिश्चित करे।
आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम 15-20 गांव का निरीक्षण करे। आशा व आंगनबाड़ी से फीडबैक प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट तैयार करे। इसके साथ ही सभी नोडल अधिकारी अपना मोबाइल नम्बर शेयर करने का निर्देश दिया गया।
आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग स्वयं भी सावधानी बरते। साफ मास्क पहने क्योकि यदि वायरल एक लोग को हो गया तो पूरे परिवार को होने का खतरा रहता है। संक्रामक बीमारियों के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए इसके लिए सभी लोगो को जागरूक करे। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रो में साफ-सफाई तथा एन्टीलार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी नोडल अधिकारियों को 100-100 मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपस्थित अधिकारियेां से कहा कि सभी का जीवन महत्वपूर्ण है इसीलिए बीमारियेां से बचाव के बारे में लोगो को जागरूक करे। डेंगू बुखार तथा अन्य सकं्रमित बीमारियों से लोगो को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। दिनांक 07 सितम्बर 2021 से 15 सितम्बर 2021 तक चलने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग मिलकर कार्य करे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिस घर पर सर्वे हो जाये उस घर पर पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 नीना वर्मा, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आर0पी0पटेल, जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।