Sat. Jan 18th, 2025

गोरखपुर – दिव्य शाकद्वीपीय सांस्कृतिक मंच द्वारा हरितालिका तीजोत्सव-शिक्षक दिवस पर गुरु वंदन एवं मातृ वंदना कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन किया गया

गोरखपुर दिनांक-06.09.2021

गोरखपुर – दिव्य शाकद्वीपीय सांस्कृतिक मंच द्वारा हरितालिका तीजोत्सव-शिक्षक दिवस पर गुरु वंदन एवं मातृ वंदना कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन किया गया

News17 india editer in chief vijay kumar mishra.

blank blank

गोरखपुर – आज दिव्य शाकद्वीपीय सांस्कृतिक मंच के ओर से हरितालिका तीजोत्सव, शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘गुरु वंदन’ एवं सितंबर माह के प्रथम सप्ताह को मातृ वंदना सप्ताह के रूप में मनाए जाने की महत्ता को लेकर ‘मातृ वंदना’ से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का वर्चुअल मंचन दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के डिजिटल चैनल पर ऑनलाइन किया गया।

सांस्कृतिक मंच से जुड़े प्रतिभागियों में मुख्यतः गोरखपुर से डा० आलोक मिश्र, सुनील मिश्र, कृष्णा पाण्डेय, खुशी मिश्रा, प्राख्या मिश्रा, लखनऊ से नव्या पाण्डेय, यशिका मिश्रा, वाराणसी से ओंकार उपाध्याय, अवधेश शर्मा, कात्यायनी मिश्रा, जाह्नवी मिश्रा, ग़ाज़ियाबाद से तनुश्री पाठक, बलरामपुर से मोही, गार्गी, हर्षिता आदि ने इस आयोजन के विशेषताओं के अनुरूप सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

*सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ प्रेषित:–*
अनन्त मिश्र (मंच संचालक, दिव्य शाकद्वीपीय सांस्कृतिक मंच)-(संगठन मंत्री, दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति)-गोरखपुर, उत्तर प्रदेश..

Related Post