Sun. Jan 5th, 2025

सिद्धार्थनगर – नीति आयोग, भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा / जनपद के 03 लाभार्थियों से वार्ता किया गया ..

सिद्धार्थनगर 10 सिंतबर 2021

सिद्धार्थनगर – नीति आयोग, भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा/ जनपद के 03 लाभार्थियों से वार्ता किया गया ..

News17 india editer in chief vijay kr. mishra

अमिताभ कान्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा दिनांक 9.9.2021 को जनपद के 03 लाभार्थियों से वार्ता किया गया।

सर्वप्रथम अभिषेक सिंह कालानमक चावल एफ0पी0ओ0
ग्राम-मदुआपार पोस्ट-कलनाखोर विकास खण्ड- खेसहरा, तहसील-बांसी, जनपद-सिद्धार्थनगर। अभिेषक सिंह की शिवांश सिद्धार्थनगर एग्रीकल्चर डेवलमेंट प्रोडसर कम्पनी लिमिटेड सिद्धार्थ नगर एफ0 पी0 ओ0 है जिसमें 1200 किसान जुड़े है। कम्पनी के डायरेक्टर अभिषेक सिंह 2009 में एम0बी0ए0 करने के बाद कालानमक की खेती से जुड़े शुरूवात मे 10 एकड़ से शुरू करके 500 एकड़ तक की कालानमक की खेती की जा रही है। एक जिला एक उत्पाद (ओ0 डी0 ओ0 पी0) के माध्यम से दिनांक 22 नवम्बर 2019 को इस एफ0 पी0 ओ0 को सिद्धार्थ नगर मे कामन फेसलिटी सेन्टर स्वीकृत हुआ है। जो कालानमक के सभी किसानो के लिए वरदान साबित होगा।

इसके पश्चात श्रीमती लक्ष्मी चैहान, सफल महिला प्ररेणा ग्राम
संगठन,विकास खण्ड-बांसी, जनपद-सिद्धार्थनगर लक्ष्मी चैहान एवं 7 अन्य महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सफल महिला प्ररेणा ग्राम संगठन, विकाशखण्ड-बांसी का संचालन किया जा रहा है।

इस संगठन द्वारां सेनेटरी नैपकिन पैड निर्माण की मशीन स्थापित कर पैड का निर्माण कर उसे स्थानीय बाजारों में विक्रय किया जा रहा है। इकाई से प्रतिदिन 350 से 400 पैड का निर्माण किया जा रहा है। अबतक 25000 पैकेट का उत्पादन कर ब्रिकी किया गया।

जिससे प्रतिमाह प्रति महिला की रू. 3000 से अधिक आय हो रही है। इसके पश्चात श्रीमती शोभा देवी, संविदा ए0एन0एम0, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बढ़नी, सिद्धार्थनगर श्रीमती शोभा देवी द्वारा कोविड के दौरान सराहनीय कार्य किया गया।

इनके द्वारा एक दिन में 283 लोगों का टीकाकरण किया गया.तथा इनके द्वारा नियमित रूप से भी अपने दायित्वों एवं कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है।

Related Post