बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी कि आज अब्बाजान
जालीदार टोपी लगा कर इफ्तार पार्टी करने वालों को आज #अब्बाजान शब्द सांप्रदायिक लग रहा है ! – बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी
शब्द पर उनको इतनी चिढ़ है जबकि सच्चाई यह है कि सत्ता में रहते हुए सरकारी आवासों में जालीदार टोपी लगा कर इफ्तार पार्टी करने वालों को आज #अब्बाजान शब्द सांप्रदायिक लग रहा है!
सत्ता में रहते हुए मुसलमानों को वोट बैंक बनकर अपना बैंक बैलेंस ठीक करने वाले #अब्बाजान सम्बोधन से इतना तिलमिला क्यों रहे हैं ?
लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आज सबका साथ सबका विकाश और सबका विश्वाश के कार्य को आगे बढ़ाया है बीजेपी की सरकार ने किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया है। आज उसी विकाश की मुहिम को लेकर हम सब आगे बढ़ रहे हैं। हाँ ये बात और है कि पूर्ववती सरकारों में मुस्लमामनो को वोट बैंक मन जाता था लेकिन आज प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार सभी वर्ग के समुदाय को एक साथ आगे ले जाने का कार्य किया है। जिसका परिणाम है कि लोग आज बीजेपी की सरकार से खुश है।आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की योगीजी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।