Sun. Feb 2nd, 2025

लखनऊ – न्याय मंत्री उ0प्र0 सरकार ने यूपी प्रेस क्लब परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का किया शुभारंभ

लखनऊ – न्याय मंत्री उ0प्र0 सरकार ने यूपी प्रेस क्लब परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का किया शुभारंभ

blank blank blank

लखनऊ – खेलकूद की भावना बढ़ाती है आपसी एकजुटता – बृजेश पाठक

लखनऊ- 14 अगस्त 2021

लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया सह-संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट..

लखनऊ – उत्तरप्रदेश के न्याय मंत्री बृजेश पाठक द्वारा यूपी प्रेस क्लब परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का पुनः शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विगत डेढ़ वर्ष से यहां सामाजिक और अन्य गतिविधियां काफी सीमित हो गयी थीं। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का संकट कम हो रहा है प्रेस क्लब में सामाजिक और अन्य रचनात्मक गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है।

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारों की दिनचर्या काफी व्यस्त रहती है। इसके लिए स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में बैडमिंटन कोर्ट बहुत अच्छा है। खेलकूद से जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनता है वहीं आपसी एकजुटता व सामंजस्य भी बढ़ता है।

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने इस शुभारंभ के लिए यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिवशरण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह एवं पी के तिवारी को बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद, देवराज सिंह, ज्ञानेन्द्र शुक्ला,अखण्ड शाही,अविनाश शुक्ला ,शिवविजय सिंह एवं मुकुल मिश्रा समेत बड़ी मदद संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Related Post

You Missed