Wed. Jan 8th, 2025

मथुरा प्रसाद चौधरी ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल पर मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

मथुरा प्रसाद चौधरी ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल पर मनाया गया विश्वकर्मा पूजाblank

सिद्धार्थनगर-बर्डपुर से चंद्रभान यादव की रिपोर्ट.

आज जनपद सिद्धार्थनगर के बर्डपुर ब्लॉक स्थित “मथुरा प्रसाद चौधरी ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल” पर विश्वकर्मा पूजा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य रामऔतार चौधरी ने विश्वकर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना किए।

प्रबंधक “सविता चौधरी” ने बताया कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जाती है! इस दिन सभी निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले औजारों, उपकरणों, मशीन, यंत्रों, आदि की पूजा की जाती है। पूजा अर्चना में सम्मिलित प्रधानाचार्य रामअवतार चौधरी प्रबंधक सविता चौधरी अध्यापक प्रिंस चौधरी ,ज्योति चौधरी उपस्थित रहे।

Related Post