Sun. Feb 2nd, 2025

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाए जाने पर संबंधित विभाग के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही-

सिद्धार्थनगर 18 सितम्बर 2021

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाए जाने पर संबंधित विभाग के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही-

News17 india editer in chief vijay kumar mishra..

सिद्धार्थनगर – शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

तहसील नौगढ़ में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस नौगढ़ में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंषा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 45 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-21, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-04, विकास-05, स्वास्थ्य-01 तथा अन्य-14 मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व-03 प्रार्थना-पत्रों को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया। तहसील दिवस में अवषेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, तहसीलदार नौगढ़, तहसील नौगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

You Missed