Fri. Mar 7th, 2025

सिद्धार्थनगर – एनडीआरएफ टीम द्वारा सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर – एनडीआरएफ टीम के द्वारा सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन-

blank blank

सिद्धार्थनगर:-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी दीपक मीणा(IAS) की पहल पर आज दिनांक 22.09.2021 को शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज तेतरी बाजार नौगढ़ सिद्धार्थनगर मैं एनडीआरएफ द्वारा स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वजीर मोहम्मद चौधरी (प्रधानाध्यापक) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में एन. डी.आर.एफ.टीम द्वारा भूकंप के दौरान स्कूली बच्चों को किस प्रकार अपने आप को अपने साथियों को बचाया जा सके व रोड एक्सीडेंट, चोट लगने पर क्या प्राथमिक उपचार देना चाहिए ,इसके बारे में भी बताया गया, सर्पदंश, भूकंप से निपटने के तरीको के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान एन डी आर एफ की संरचना एवं कार्यशैली व आपदा प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया, तत्पश्चात मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा भूकंप, भूस्खलन जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया।

आपदा के दौरान या सामान्य जीवन में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करना, जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका, आकाशीय बिजली से बचने का तरीका बताया गया।

उक्त प्रशिक्षण में वजीर मोहम्मद चौधरी (प्रधानाध्यापक) और स्कूल के बच्चे, अनुपम शेखर तिवारी सलाहकार आपदा प्रबंधन एवं स्कूल अध्यापक एवं अन्य कार्मिक भी शामिल रहे।

इस कार्यक्रम मैं कॉलेज की 125 लड़कियां एवं 180 लड़के प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक वजीर मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।

Related Post

You Missed