*प्रेस नोट दिनांक 22.09.2021*
सिद्धार्थनगर : – थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय चोरो का गिरोह गिरफ्तार
डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव उपाधीक्षक सदर के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 22.09.2021 को कृष्ण देव सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 191/2021 धारा 379/411/413 भादवि व धारा 03 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तो द्वारा दिनांक 26-8- 2021 को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर ऑक्सीजन प्लांट का लगा ताबें का पाइप काटकर चोरी ले गए थे जिसको कबाड़ी की दुकान पर बेचे थे मुखबिर की सूचना पर सभी अभियुक्तों को माल के साथ आज दिनांक 22 सितंबर 2021 को समय सुबह 5:30 बजे साड़ी तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1.सलमान सिद्दीकी पुत्र अतहर सिद्दीकी सा0 मुडिला थाना व जनपद सि0नगर
2. सूरज गौतम पुत्र चौधरी गौतम सा0मुडिला थाना व जनपद सि0नगर
3.श्याम सुन्दर पुत्र जगदीश गुप्ता सा0 साडी थाना व जनपद सि0नगर
4.दो बाल अपचारी
*बरामदगी का विवरण-*
1 एक अदद चाकू (अभियुक्त सलमान के कब्जे से बरामद)
2. चोरी का कॉपर का तार आठ टुकड़ा (कुल 13 फीट)
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1.नि0 कृष्ण देव सिंह थाना प्रभारी थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
2.उ0नि0 अजय सिंह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर
3.उ नि0 चंदन कुमार थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर
4.उ0 नि0सुरेंद्र कुमार सिंह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर