सिद्धार्थनगर -22/09/2021
बीएसए ग्राउंड में कल आयोजित होने वाली जनसभा व वीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर डायवर्जन व पार्किंग की व्यवस्था निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित की जा रही है – अपर पुलिस अधीक्षक
दिनांक 23-09 -2021 को सिद्धार्थनगर के बीएसए ग्राउंड में आयोजित जनसभा/ वीआईपी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए डायवर्जन व पार्किंग की व्यवस्था निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित की जा रही है :-
1) भारी वाहनों का आवागमन साड़ी तिराहा व हाइडिल तिराहा के मध्य प्रतिबंधित रहेगा l भारी वाहन हाइडिल तिराहा से पकड़ी तिराहा से सनई चौराहा होते हुए गंतव्य की तरफ आवागमन कर सकेंगे l
2) प्राथमिक विद्यालय मधुबेनिया में कार्यक्रम के समय बर्डपुर व साड़ी तिराहा के मध्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा भारी वाहनों को बर्डपुर से पहले व साड़ी चौराहा के पहले रोक कर सड़क के किनारे किनारे खड़ा कराया जाएगा l
3) साड़ी तिराहा से हाइडिल तिराहा के मध्य केवल कार्यक्रम में आने जाने वाले वाहन ही आवागमन करेंगे शेष सभी वाहन साड़ी तिराहा से कस्बा नौगढ़ के अंदर से हाडील की तरफ आवागमन कर सकेंगे l
4) एंबुलेंस, मरीज वाहन व शव वाहन व अन्य आकस्मिक वाहन कहीं पर भी रोके नहीं जाएंगे l
*पार्किंग व्यवस्था :-*
1) कार्यक्रम स्थल पर आने वाली समस्त बसें साड़ी तिराहा से होकर बीएसए ग्राउंड के सामने आगंतुकों को उतारकर हाइडिल तिराहा होकर पकड़ी तिराहा होकर सनई चौराहा होकर सनई से साड़ी तिराहा के मध्य पार्क होगी l
2) कार्यक्रम में आने वाले समस्त वीआईपी वाहन तथा मीडिया बंधुओं के वाहन बीएसए कार्यालय के पीछे पार्क होंगे l
3) कार्यक्रम में आने वाले समस्त आगंतुकों के वाहन राजकीय उद्यान के बाहर, जेल आवासीय परिसर व कांशी राम कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर पार्क होंगे l
4) समस्त दो पहिया वाहन बीएसए कार्यालय के पीछे ग्राउंड में पार्क होंगे l
यातायात संबंधी किसी सहायता के लिए या असुविधा होने पर पुलिस कंट्रोल रूम 945417467 पर संपर्क करें ।
सुरेश चंद्र रावत –
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर