Thu. Feb 6th, 2025

थाना ढेबरूआ क्षेत्रान्तर्गत ब्रह्मपुर कठेलाशर्की में 65 वर्षीय व्यक्ति की उसके पुत्र ने लेन-देन के विवाद में कुल्हाडी से कर दी हत्या

प्रेस नोट
सिद्धार्थनगर
दिनांक 01-06-2020

*थाना ढेबरूआ क्षेत्रान्तर्गत ब्रह्मपुर कठेलाशर्की में 65 वर्षीय व्यक्ति की उसके पुत्र ने लेन-देन के विवाद में कुल्हाडी से कर दी हत्याblankJ*

*दिनांक 31.05.2020 थाना ढेबरूआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ब्रम्हपुर, कठेलाशर्की में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की उसके पुत्र द्वारा रुपये के लेन-देन के विवाद के चलते कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना ढेबरूआ पुलिस द्वारा थाना ढेबरूआ पर समय 13:30 बजे मु0अ0सं0- 151/2020 धारा-302 भादवि0 अधिनियम बनाम सलीम पंजीकृत किया गया ।*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटना के शीघ्र निस्तारण करने हेतु तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरूआ को निर्देशित किया गया । घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरूआ मय पुलिसबल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सलीम को दिनांक 31.05.2020 को तिरछहवां से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, एवं क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण किया गया है ।*
*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना ढेबरुआ पुलिस टीम को बधाई दी गयी ।*

Related Post