Thu. Mar 6th, 2025

विश्व सोरियासिस दिवस पर डॉ0 मनमोहन सिंह ने लोगो को किया जागरूक..

विश्व सोरियासिस दिवस पर डॉ0 मनमोहन सिंह ने लोगो को किया जागरूक..

दिनाँक- 29/10/2021

देवरिया :- 29 अक्टूबर को विश्व सोरियासिस दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर डॉ0 मनमोहन सिंह ने बताया कि सोरियासिस एक प्रकार की ऑटोइम्यून बीमारी है,इस बीमारी में स्किन पर सफेद या लाल रंग के पपड़ीदार धब्बे होने लगते हैं,ज्यादातर लोगो मे यह स्कैल्प (खोपड़ी) हाथ, पैर,हथेलियों,पैर के तलवे, कोहनी, बघुटनों और पीठ पर होती है,

डॉ0 मनमोहन सिंह ने साथ मे यह भी बताया कि सोरियासिस लगभग सात प्रकार की होता है,सोरियासिस ऐसी बीमारी है कि यदि समय रहते इसका ठीक से इलाज नही होता तो यह बार बार होता है,भारत में सोरियासिस की व्यापकता लगभग 2.8% तक है,

डॉ मनमोहन सिंह ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में बताया कि सर्दियों में सोरियासिस बढ़ जाता है। इसके कुछ निम्नलिखित लक्षण देखने को मिलते हैं जैसे सुखी फ़टी त्वचा में खुजली होना या खून बहना,मोटा खड़ा या फटा हुआ नाखून,सूजे हुये और कड़े जोड़,त्वचा के लाल धब्बे इत्यादि इसके प्रमुख लक्षण है,ऐसा लक्षण मिलने पर तुरंत इसके बचाव के लिए आप हमेशा अपनी त्वचा को क्रीम से नम रखे,खुजली को शांत रखने के लिए गुनगुने गर्म पानी से नहाये, त्वचा के खुले क्षेत्रो की सुरक्षा हेतु सूती कपड़े पहने,त्वचा में नमी के स्तर को बढ़ाने के लिये पर्याप्त पानी पीना बहुत जरूरी है,और हमेशा अपने चिकित्सक से समय-समय पर जरूर संपर्क करे।

Related Post

You Missed