Sat. Feb 1st, 2025

महिला थानाध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट कार्य,पति-पत्नी के बीच सुलह समझौता करवाया/ दोनों एक साथ रहने को हुए राजी…

महिला थाना/जनपद सिद्धार्थ नगर दिनांक 30.10.2021

महिला थानाध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट कार्य,पति-पत्नी के बीच सुलह समझौता करवाया/ दोनों एक साथ रहने को हुए राजी…

पारिवारिक सुलह-समझौता के अंतर्गत महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मीरा चौहान द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य…
हेमकला पत्नी मंजीत साकीन- कृतपिपरा, थाना व जनपद महराजगंज में पारिवारिक कलह था, दोनो अलग अलग रह रहे थे । जिसमें दोनों पति-पत्नी को आज थाने पर बुलाया गया ।

दोनों पक्षो की बातों को सुना गया सुनने के पश्चात महिला थानाध्यक्ष द्वारा उचित सलाह दी गयी जिसके बाद आपसी सुलह समझौता करने को तैयार हुए व एक साथ रहने को सहमत हुए । पत्नी को उसके पति के साथ उसके ससुराल जनपद महराजगंज के लिए कुशलता पूर्वक भेजा गया ।।

Related Post