सिद्धार्थनगर 31 अक्टूबर 2021
लौह पुरूष सरदार पटेल की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया…..
राष्ट्रीय एकीकरण समिति सिद्धार्थनगर
द्वारा आयोजित विकास भवन सभागार में भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर सांसद पाल,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार सिंह, मुख्यविकास अधिकारी पुलकित गर्ग, डी0एफ0ओ0 , जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नरायन मौर्य,जिला प्रावेशन अधिकारी विनोद राय व अन्य अधिकारियों द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण किया गया, इसके पश्चात सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये सांसद ने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिए काफी प्रयास किये थे।
सरदार पटेल के जीवन में भी बहुत कठिनाईयां आई लेकिन पटेल जी जिन्दगी से लड़ते लड़ते आगे बढ़ते रहे। स्वतंत्रता संग्राम में भी सरदार बल्लभ भाई पटेल ने गांधी के साथ असहयोग आन्दोलन, स्वराज आन्दोलन, भारत छोड़ो आन्दोलन में अहम भूमिका निभाई थी। सरदार बल्लभ भाई पटेल शराब,छुआ छूत एवं नारियों के अत्याचार के खिलाफ लड़ाई की, इन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता को बनाये रखने की पुरजोर कोशिश की थी। सरदार पटेल जी आजादी की लड़ाई के समय कई बार जेल भी गये लेकिन अंग्रेजी हुकूमत को इनके दृढ़संकल्प के आगे झुकना पड़ा था। हमें उनके आदर्शो पर चलकर अपने देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता को बनाये रखने हेतु कृतसंकल्पित होना चाहिये। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नरायन मौर्य ने भी सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में जानकारी दी। सांसद पाल द्वारा सभागार में उपस्थित लोगों को अपने देश की एकता व अखण्डता को अच्छुण बनाये रखने का शपथ दिलाया गया।राष्ट्रीय एकता व अखण्डता दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सांसद डुमरियागंज को रूद्राक्ष का पौधा व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार सिंह को चन्दन का पौधा भेंट किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी/ जिला सूचना अधिकारी डॉ0 राहुल गुप्ता, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर, एस0एस0बी0 के जवान, राजकीय इण्टर कालेज के अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।