Sat. Feb 1st, 2025

मोहाना पुलिस ने दो अभ्यस्थ शातिर चोरों को किया गिरफ्तार/कब्जे से 10,80,000) की 13 अदद चोरी की मोटरसाइकिल किया बरामद..

दिनांक 03-11-2021
थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर

मोहाना पुलिस ने दो अभ्यस्थ शातिर चोरों को किया गिरफ्तार/कब्जे से 10,80,000) की 13 अदद चोरी की मोटरसाइकिल किया बरामद..

blankblank blank blank blank

“डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा” अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण/गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में कल दिनांक 02-11-2021 को सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में तथा जय प्रकाश दूबे, थानाध्यक्ष थाना मोहाना मय पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग य़ुसुफपुर चौराहे के पास कर रहे थे कि तभी मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बर्डपुर बाजार में बेचने के लिए आ रहा है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मोहना अपने हमराहियों को सतर्क करते हुए उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीम बनाई, जिसमे एक टीम में थाने पर नियुक्त उ0नि0 मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरक्षियों को बाजार में सादे कपडे में भेजा गया । पुलिस की दोनों टीम द्वारा बर्डपुर तिराहे/बाजार में चेकिंग शुरू कर दिया गया, इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति एक मोटर साइकिल से साथ बर्डपुर बाजार में खड़ा मिला, उस व्यक्ति से गाड़ी का कागज पुलिस टीम द्वारा मांगा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबन्दी कर सतर्क पुलिस टीम द्वारा पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त का नाम प्रवीन कुमार चौरसिया अपना नाम प्रवीण कुमार चौरसिया पुत्र परशुराम चौरसिया निवासी मझवन खुर्द जिगनियहवा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर से मोटर साईकिल के बारे में पूछताछ किया गया तो बताया कि यह मोटर साईकिल मैने फरेन्दा क्षेत्र से कुछ दिन पहले चोरी किया था आज एक आदमी से बात कर आज मैं बेचने के लिये आया था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके पैन्ट की दाहिने जेब से एक अदद बनावटी चाभी लोहे ,व दो अदद मोटरसाईकिल की चाभी हिरो कम्पनी की व पैण्ट की बाई जेब से रुपया 2210/- नकद व शर्ट की उपरी जेब से एक अदद फर्जी आधार कार्ड जिस पर अभियुक्त को फोटों लगा हुआ था तथा नाम पता अन्य व्यक्ति का, अभियुक्त की पिछली जेब से 02 अदद मोबाईल फोन 1. सैमसंग एन्ड्राईड रंग नीला सिम लगा 2. मैजिक छोटा मोबाईल रंग हरा बरामद हुआ । पुलिस टीम ने फर्जी आधार कार्ड व बनावटी चाभियों के बारे में पूछा गया तो वह बताया कि साहब हम अपने सहयोगी मुन्सलिम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी झुनुवा थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज की मदद से फरेन्दा , शोहरतगढ़, नौगढ़, सिद्धार्थनगर , डुमरियागंज, जोगियां, बांसी, इटवा बिभिन्न स्थानों से बिगत कुछ माह पूर्व से मोटर साईकिल चुराकर एक जगह अस्थाई रुप से सिद्धार्थनगर में तबीश के मकान में किराये पर कमरा लेकर जो इन्द्रानगर नजदीक मौर्या लाज के पास इकट्ठा करते है, चुराई हुई मोटर साईकिलों को OLX ऐप पर फोटो डालकर प्रचार प्रसार कर ग्राहकों से सम्पर्क कर मोल भाव करके बेंच देते हैं जो गाड़ी बेचते है उस वाहन के स्वामी का नाम पता ज्ञात कर फर्जी अपना फोटो लगाकर आधार कार्ड बनाते है और इस प्रकार ग्राहक को विश्वास में लेकर फर्जी आधार कार्ड सहित बेचीनामा स्टाम्प पेपर पर लिखकर देते है और हम लोगो ने कई लोगों की चोरी की गाड़ी को चुराकर अबतक बेच चुका हूँ और इसी से अपना घर परिवार चलाता हूँ ।

गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर दूसरे अभियुक्त मुन्सलिम पुत्र अब्दुल मजीद को उसके घर से दिनांक 02-11-2021 को समय करीब 17:00 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त दोनों अभियुक्तों की निशान देही पर 05 अदद मोटरसाइकिल इन्द्रानगर नियर मौर्या लाज के पास से/व 07 मोटरसाइकिल भिन्न-भिन्न स्थानों से बरामद किया गया । उक्त दोनों अभ्यस्थ शातिर चोर अपने आप को पुराने वाहनों के क्रेता/विक्रेता/डिलर बताते थे ।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना मोहाना पर मु0अ0सं0 243/21 धारा 41/411/413/ 414/419/420/467/468//471 भादवि0 पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

“गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण”

01- प्रवीण कुमार चौरसिया पुत्र परशुराम चौरसिया निवासी मझवन खुर्द जिगिनयहवा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- मुन्सलिम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी झुनुवा थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज ।
———————————————————

“विवरण बरामदगी” (अभियुक्तगण के कब्जे से 13 अदद मोटर साईकिल विभिन्न कम्पनी की कीमत लगभग10,80,000/-रु0)

1.मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रंग काला न0 UP55AB4178,

2. मो0सा0 HF डिलक्स न0 UP55R7404 रंग काला

3. मो0सा0 UP55AA 5886 रंग काला

4. मो0सा0 UP55U 5393 पैशन प्रो रंग काला

5. UP53DA 9159 स्पलेण्डर प्लस काला सफेद रंग

6. मो0सा0 HF डिलक्स रंग काला न0 UP56H 3224

7. मो0सा0 हीरो सिल्वर कलर न0 UP55R 7946

8. HF डिलक्स रंग काला लाल न0 UP55V 7873

9. HF डिलक्स रंग नीला लाल न0 UP55 U8682 ,

10. मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर रंग काला सफेद रंग न0 UP55AC 1151

11. मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर रंग सफेद न0 UP 53CN 3819

12. मो0सा0 न0 UP55Z 7310

13. मो0सा0 एच एफ डिलक्स रंग काला लाल न0 UP 56R 1631

14. सैमसंग एन्ड्राईड रंग नीला सिम लगा ।

15. मैजिक छोटा मोबाईल रंग हरा ।

16. नकद 2210/-रु0
————————————– ——————-
जय प्रकाश दूबे, थानाध्यक्ष मोहाना,
एवं उनकी पूरी टीम..

नोट- पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 20,000/- रुपए नगद पुरुस्कार दिया गया है ।

Related Post