सिद्धार्थनगर 08 नवम्बर 2021
सिद्धार्थनगर – जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता पंजीकरण केन्द्र इटवा का किया निरीक्षण-
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा मतदाता पंजीकरण केन्द्र इटवा का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि जिनकी आयु 01.01़.2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उन लोगों का नाम फार्म 06 भरवाकर नये मतदाताओं के नाम जोड़कर मतदाता सूची में अंकित किया जाये। इसके अलावा जिन मतदाताओं के नाम गलत हैं उन्हें फार्म 08 भरवाकर नाम संसोधित कराया जाये साथ ही साथ जो मतदाता काफी समय से बाहर हैं या उनकी मृत्यु हो गयी है मतदाता सूची में उनका ग्राम प्रधान/ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त कर मतदाता सूची सही करायें। महिला/पुरूष मतदाताओं का नाम ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी इटवा श्री अभिषेक पाठक, तहसीलदार इटवा उपस्थित थे।