हिंदू जागरण मंच के संयोजक अभय गौरव बाजपेई के नेतृत्व मेंपूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला जलाया..
हिंदू जागरण मंच के संयोजक अभय गौरव बाजपेई के नेतृत्व में पू्र्व केंद्र मंत्री व कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद का पुतला ऐशबाग ईदगाह चौराहे पर दहन किया गया। खुर्शीद की लिखी हुई किताब के बारे में अभय गौरव बाजपेयी ने कहा गया है कि भारत में इस वक्त शांति और समप्रदायिक सौहार्द की जरूरत है जब कि इस किताब में लिखी बातों से हिन्दू समाज को ठेस पहुची है और नफरत को बढ़ावा मिल रहा है, और उन लोगों के लिए आसानी होगी जो नफरत फैलाना चाहते हैं।
अभय गौरव बाजपेई ने आगे कहा कि हिंदू धर्म आतंकवाद का घोर विरोधी है, हिंदू धर्म ने हमेशा आपसी भाईचारा और एक दूसरे से मोहब्बत करना सिखाया है। ज्ञात हो कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में हिंदुओं की तुलना आतंकी संगठनों से की है, जिससे देश भर में रोष का माहौल है। यह हिंदुत्व का और हिंदुओं का अपमान है, जिसे कांग्रेस के नेता करने से नही चूक रहे हैं।ऐसे कृत्य कतई बर्दाश्त नही किये जा सकते हैं।
उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में अजय मिश्र, शरद तिवारी, संजू श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता, अमन, कैलाश बाजपेयी, शरद गुप्ता, पुनीत, बाला, रोहित शर्मा, अमित तिवारी आदि मौजूद रहे।