लखनऊ :- बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा निकाला गया एकमुश्त समाधान योजना का जुलूस
यूपी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए निकाली है एकमुश्त समाधान योजना
लोगों को इस योजना के प्रति जागरुक करने के उद्देश से निकाला गया जुलूस
अधिशासी अभियंता ठाकुरगंज संजीव मिश्रा के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस
जुलूस में एसडीओ बालाघाट पुरुषोत्तम कुमार व एसडीओ ठाकुरगंज एंव चौपटिया सतवेन्दर यादव व कई जूनियर इंजीनियर सहित बिजली विभाग के तमाम कर्मचारी रहे मौजूद
यह जुलूस बिजली विभाग के चौपटिया उप केंद्र से शुरू हो कर कटरा बिजन बेग, ककड़ पार्क, तम्बाकु मंडी, नगरिया, राधाग्राम इलाके की तमाम गलियों से होता हुआ बालागंज इलाके में जा कर खत्म हुआ
लोगो को बताया गया कि 30 नवम्बर तक चलने वाली इस योजना का वो लाभ उठाएं