थाना जोगिया उदयपुर के तनेजवा मोड़ पर भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत,बाकी की हालत गंभीर-
दिनाँक-13.11.2021
—————————————
आज दिनाँक: 13.11.2021 को मध्यान्ह लगभग 12.20 बजे थाना जोगिया उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत जोगिया कस्बा के दक्षिण तनेजवा मोड़ के समीप बस्ती-नौगढ़ मुख्य मार्ग पर बासी की तरफ से आती हुई तेज रफ़्तार से बैगनार कार No.UP77AH-5896 ने मोटरसायकिल ग्लैमर UP55AA-5684 को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मोटरसायकिल पर सवार व्यक्ति घायल हो गए, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिसबल द्वारा मौके पर अविलम्ब पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर भिजवाया गया, जहां पर घायल श्रीमती अंजलि पत्नी बबलू (उम्र 24 वर्ष) की मृत्यु हो गई। कार चालक को कार सहित हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है…घायलों का विवरण-
1. आनंद साहनी पुत्र सुरेंद्र साहनी (24 वर्ष)
2. अखिलेश पुत्र फूलचंद (18 वर्ष)
3. आर्यन पुत्र बबलू (02वर्ष)
————————————————
मृतक श्रीमती अंजलि पत्नी बबलू (24 वर्ष) समस्त निवासी ग्राम पारानानकार थाना जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर।