Sun. Feb 2nd, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ की डाल में लटकती मिली युवती की लाश…

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ की डाल में लटकती मिली युवती की लाश…

दिनाँक-14.11.2021

—————————————————–

आज दिनाँक: 14.11.2021 को प्रातः लगभग 07.30 बजे शिवमूरत यादव पुत्र मेवा लाल निवासी ग्राम कड़जहवा द्वारा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर को सूचना दिया कि गाँव के पश्चिम तरफ गौशाला के पास पेड़ की डाल में एक युवती की लाश लटकी है। और यह ग्राम देउरा निवासी रामस्वरूप की बहू है। इस सूचना पर थाना जोगिया उदयपुर प्रभारी निरीक्षक एसओ तहसीलदार सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। तब तक मृतका के मायके से उनकी माँ और ससुराल से उसके ससुर भी मौके पर पहुंच गए।
मृतका की शिनाख्त श्रीमती चंदा उर्फ सुशीला पत्नी मन्नू निषाद निवासी ग्राम देउरा थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रुप में हुई। पुलिस ने मौके की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाकर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार नौगढ़ को उपरोक्त घटना की सूचना देकर शव के पंचायतनामा आदि की कार्यवाही पूरी की ।

Related Post

You Missed