Fri. Jan 31st, 2025

32वां हुनर हाट सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम लखनऊ में…

लखनऊ – 14 नवंबर , 2021

 32वां हुनर हाट सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम लखनऊ में…blank blank blank blank blank

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित “हुनर हाट” रोचक, प्रेरक है। स्वदेशी हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पादों को देश-दुनिया के सामने लाने के प्रभावी मंच हुनर हाट के तीसरे दिन भी लोगों में उत्साह और जोश देखा गया।

12 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित हुनर हाट का लोग खूब लुत्फ़ उठा रहें हैं। हुनर हाट के सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड गायक कुमार सानू ने सभी को अपने मधुर गीतों से मन को मोह लिया “एक लड़की को देखा तो”, “चांद से पर्दा कीजिए”, “सातों जन्म में तेरे”, “तुम्हें अपना बनाने की कसम” और “मेरा दिल भी कितना पागल है” , ” ये काली काली आंखे” के कर्णप्रिय गानों पर लोगो को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक से बढ़कर एक गीत- संगीत के प्रदर्शन ने सभी का मनमोह लिया। रोजाना होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और दस्तकारों, शिल्पकारों के हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी उत्पाद एवं कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

Related Post