किसानों की समस्याओं को लेकर के जिला अध्यक्ष यार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता में धरना जारी..
बांसी सिद्धार्थनगर – भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) का बासी तहसील पर तारीख 8 नवंबर से अनवरत धरना जारी है।किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर के जिला अध्यक्ष यार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता में जारी है। किसानों के फसल बुवाई का समय नजदीक है,सरकारी समितियों पर खाद व बीज नदारद है,किसानों सुबह से सरकारी समितियों व प्राइवेट दुकानों पर खाद बीज के लिए किसान इधर उधर घूम रहा है। धान की खरीद भी अभी तक न के बराबर है,किसान अपनी उपज आधे पौने दाम पर बिचौलियों को बेचने के लिए मजबूर है। जिले के आलाधिकारी व जनप्रतिनिधि अमृत महोत्सव मनाने के नाम पर मस्त हैं, जिले में किसानों के साथ क्या हो रहा है इन लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में न्याय पाने के लिए धरना प्रदर्शन के अलावा कोई रास्ता नही है। तमाम किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उक्त धरना प्रदर्शन में उपस्थित हुए । मुख्य अतिथि कपिलदेव राय राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्वांचल, प्रभारी बीपत पासवान, जगन्नाथ मोरिया, हाजी बरकतउल्ला, रंजीत कुमार भोला, सुखराम व अन्य पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे समस्याओं के समाधान होने तक उक्त धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।