कपिलवस्तु महोत्सव का जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी के साथ किया गया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण..
सिद्धार्थनगर – कपिलवस्तु महोत्सव- 2021 दिनांक 20 नवंबर 2021 से 24 नवंबर 2021 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग के साथ कार्यक्रम स्थल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल मैदान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मुख्य मंच, पंडाल तथा शासकीय प्रदर्शनी स्टाल, फ़ूडकोर्ट, आर्ट गैलरी तथा सभी स्थलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।