Thu. Feb 6th, 2025

सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया…

सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया…blank blank

सिद्धार्थनगर- आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने ध्वजारोहण, दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसके बाद राज्य एथलेक्टिस तृप्ति मिश्रा ने मसाल दौड़ लगाई।इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली।

मुख्य अतिथि समेत स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, विधायक श्यामधनी राही और चौधरी अमर सिंह, सांसद की पत्नी स्नेहलता पाल भी मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में एनसीसी, स्काउट-गाइड, ताइक्वांडो, युवक मंगल दल, एनएसएस के बच्चे शामिल थे।

जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसपी डॉ. यशवीर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज, क्रीड़ा अधिकारी एसडीएस यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी फरीदा सिद्दीकी, भाजपा नेता राम जियावन मौर्य, राम कुमार कुंवर, उपेंद्र सिं‌ह, एसपी अग्रवाल, राजेंद्र पांडेय, मोनी पांडेय, दिलीप चतुर्वेदी की उपस्थिति रही। संचालन नितेश पांडेय ने किया। इससे पूर्व स्टेटअप डांस एकडेमी के निदेशक मेराज अहमद के निर्देशन में उनकी टीम में शामिल बच्चों, बच्चियों की ओर से श्रीगणेश देवा की प्रस्तुति खूब सराही गई। इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल की ओर से 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मुख्य अ‌तिथि के हाथों प्रदान किया गया।
क्रीड़ा अधिकारी एसडीएस यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी फरीदा सिद्दीकी, भाजपा नेता राम जियावन मौर्य, राम कुमार कुंवर, उपेंद्र सिं‌ह, एसपी अग्रवाल, राजेंद्र पांडेय, मोनी पांडेय, दिलीप चतुर्वेदी, अरुण प्रजापति, उपेंद्र उपाध्याय, देवेंद्र पांडेय, सोनू गुप्ता, बृजपाल सिंह, सीमा द्विवेदी, रवींद्र गुर्जर, विनोद त्रिपाठी, राणा प्रताप सिंह, कैलाश मणि त्रिपाठी उपस्थित थे।

Related Post

You Missed