Thu. Feb 6th, 2025

कपिलवस्तु महोत्सव 2021के दूसरे दिन बुद्ध की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

सिद्धार्थनगर 21 नवम्बर 2021

कपिलवस्तु महोत्सव 2021के दूसरे दिन बुद्ध की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

blank

कपिलवस्तु महोत्सव 2021 के कार्यक्रम में आज दूसरे दिन कालानमक चावल गोष्ठी एवं जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी का कार्यक्रम पूर्व कृषि मंत्री भारत सरकार राधा मोहन सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती गोविन्द राजू एन0एस0, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कपिलवस्तु महोत्सव पाण्डाल में सम्पन्न हुआ।

कालानमक चावल गोष्ठी एवं जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी के अवसर पर सर्वप्रथम गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा पूर्व कृषि मंत्री भारत सरकार राधामोहन सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

कालानमक चावल गोष्ठी एवं जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी में पूर्व कृषि मंत्री भारत सरकार राधा मोहन सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं कपिलवस्तु महोत्सव के अवसर पर कृषि वैज्ञानिको और अधिकारियों का बधाई दिया। राजकुमार सिद्धार्थ ने यही पर जीवन के 29 वर्ष व्यतीत किये थे, यही से दुनिया को शान्ति, अंहिसा और प्रेम का सन्देश जाता है।

मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने 524 करोड़ की लागत से ज्यादा परियोजनाओ का लोकार्पण किया है। जनपद में माधव बाबू मेडिकल कालेज का निर्माण कराया गया है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक वट वृक्ष के समान है। भारत सरकार/प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है। दुनिया के चौथे सबसे बड़े राष्ट्र के बराबर उ0प्र0 की आबादी है।

किसानो के बारे में सोचने पर हमे अतीत की ओर चलता पड़ता है। किसानो को बाजार तक जाने के लिए सड़क नही थी। सड़को पर काफी गड्ढे होते थे, किसानो की उपज को बेचने के लिए बाजार तक ले जाने तक कुछ न कुछ उपर का भाग खराब हो जाता था। आज अच्छी सड़को का निर्माण हो जाने से ऐसी समस्याएं नही आ रही है। सरकार द्वारा किसानो की आय दो गुना करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है तथा किसानो की आय दो गुना हो भी रही है। किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत रू0 6000 प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। जनपद सिद्धार्थनगर के विकास के लिए बधाई दी।

कालानमक चावल गोष्ठी एवं जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी के अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं कपिलवस्तु महोत्सव के अवसर पर आये हुए कृषि वैज्ञानिको को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगो द्वारा किसान भाइयों को नई तकनीक से खेती करने की विधि बताई जा रही है। इससे किसानो की आय दोगुना होगी। मंत्रीजी ने कहा कि प्रगतिशील किसान/पूर्व कृषिमंत्री भारत सरकार के नेतृत्व में महात्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत आत्मा कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानो को लाभ पहुॅचाया जा रहा है।

कालानमक चावल गोष्ठी एवं जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा द्वारा कृषि वैज्ञानिको को बधाई दी।
कृषि के क्षेत्र में जनपद सिद्धार्थनगर में गौतम बुद्ध की धरती पर काला नमक चावल को उ0प्र0 सरकार द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 में सम्मिलित किया गया है। काला नमक चावल को पूरे विश्व में मार्केटिंग के लिए भेजा जा रहा है। काला नमक की पैदावार बढ़ाने के लिए वैज्ञानिको द्वारा निरन्तर रिसर्च किया जा रहा है। इसकी पैदावार बढ़ जाने से प्रधानमंत्री मोदी की मंशानुसार देश की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन पर पहुॅचाने में सिद्धार्थनगर का भी योगदान होगा। आकाक्षी जनपद के बाद भी सिद्धार्थनगर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा पी0पी0ई0किट, मास्क, सेनेट्री पैड आदि बनाकर विकास में योगदान कर रही है।

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कालानमक चावल गोष्ठी एवं जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानो के हित में कार्य किया जा रहा है। अन्तिम लाइन में खड़े व्यक्ति/किसान को लाभ पहुॅचाया जा रहा है। किसानो की आय दो गुनी करने के लिए कृषि यंत्रो पर अनुदान देकर एवं तकनीकी विधि से खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया एवं आभार प्रकट किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा पूर्व कृषि मंत्री भारत सरकार राधामोहन सिंह तथा जापान में आयोजित पैरा ओलम्पिक में सिल्वर मेडल विजेता योगेश कथोलिया को मोमेन्टो, बुद्ध का प्रसाद (काला नमक चावल) तथा काफी टेबल बुक दिया गया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला दिव्यांग जनसश्कतीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, कृषि वैज्ञानिक के0वी0के0 सोहना डा0 एस0के0मिश्र, डा0 मारकण्डेय सिंह, शोध एवं विकास केन्द्र प्रो0 बी0एन0सिंह,आई0आर0आर0 आई0 डा0विवेक कुमार सिंह, डा0 अजय मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, कु0 अंजली साहनी, कौशल किशोर मौर्य आदि उपस्थित थे।

इसके पश्चात रघुवर प्रसाद जायसवाल के छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना/स्वागत गीत/सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।

Related Post

You Missed