लखनऊ :- 56वीं ऑल इंडिया डीजीपी- आईजीपी कांफ्रेंस का समापन पर कांफ्रेंस में पुलिस और टेक्नोलॉजी पर बोले पीएम मोदी..
गृहमंत्री के नेतृत्व में एक हाई पावर पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन गठित किया जाए- पीएम मोदी।
भविष्य की तकनीकों को जमीनी स्तर पर पुलिस की जरूरतों के मुताबिक बनाने पर काम करेगा ये हाईपावर पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन- पीएम मोदी।
पुलिस और आम लोगों के जीवन में टेक्नोलॉजी के बढ़ते महत्व को देखते हुए मिशन बनाना चाहिए- पीएम मोदी।
कोविड-19 के बाद पुलिस के व्यवहार में जनता के प्रति सकारात्मक बदलाव की प्रधानमंत्री ने तारीफ की।
ड्रोन तकनीक का उपयोग लोगों के लाभ के लिए होना चाहिए -प्रधानमंत्री ।
2014 में लागू किए गए SMART पुलिसिंग की नियमित समीक्षा और बदलाव होना चाहिए ।
देश भर की पुलिस फोर्स के लाभ के लिए inter-operable तकनीकों के विकास पर प्रधानमंत्री ने ज़ोर दिया।
पुलिस की रोजमर्रा की समस्या के समाधान के लिए उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को पुलिस से जोड़ने को कहा ।
3 दिन चली इस कांफ्रेंस में 2 दिन पूरे समय प्रधानमंत्री इसमें शामिल हुए।
कांफ्रेंस के दौरान हुई चर्चाओं में प्रधानमंत्री ने सुझाव भी दिए ।
जेल सुधार, आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, साइबर क्राइम ,नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग, एनजीओ की विदेशी फंडिंग, ड्रोन संबंधी मुद्दे ,सीमावर्ती गांव के विकास जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चाओं में पीएम ने दिए सुझाव।
पुलिस को घटनाओं के विश्लेषण और उनसे सीखना चाहिए- पीएम मोदी।
प्रधानमंत्री ने आईबी के कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किए।
पहली बार प्रधानमंत्री के निर्देश पर अनेक राज्यों के आईपीएस अधिकारियों ने समसामयिक सुरक्षा मुद्दों पर अपने लेख प्रस्तुत किए।
3 दिन चली इस कांफ्रेंस का 19 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने किया था उद्घाटन।