Sat. Feb 1st, 2025

आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने जिलाधिकारी के साथ बी.आर.सी.नौगढ़ का किया औचक निरीक्षण..

सिद्धार्थनगर 22 नवम्बर 2021

आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने जिलाधिकारी के साथ बी.आर.सी.नौगढ़ का किया औचक निरीक्षण..

 

blank

आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक गोविन्द राजू एन.एस. द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा के साथ तहसील नौगढ़ में बने बी.आर.सी. नौगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त अपर आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती गोरे लाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक गोविन्द राजू एन.एस. द्वारा हो रहे फीडिंग के बारे में जानकारी ली। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगो का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु फार्म-06 भरवाये। जितने भी फार्म प्राप्त हो रहे है उनका सबका शत्-प्रतिशत फीडिंग कराये। किसी भी मतदाता का नाम छूटने न पाये। इसके पश्चात आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक गोविन्द राजू एन.एस. द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय, सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक गोविन्द राजू एन.एस.बी0एल0ओ0 द्वारा प्राप्त कराये गये फार्म-6, फार्म-7 तथा फार्म-8 की शत-प्रतिशत फीडिंग कराने का निर्देश दिया। सेन्सन के अनुसार मानक जेण्डर रेशियो, ई0पी0 रेशियों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

Related Post