Sat. Feb 1st, 2025

लखनऊ – देश के निर्माण में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की महत्वपूर्ण भागीदारी-प्रमुख सचिव लो0नि0वि0

लखनऊ – देश के निर्माण में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की महत्वपूर्ण भागीदारी-प्रमुख सचिव लो0नि0वि0

लखनऊ – निर्माण कार्य से जुड़े सभी अभियंताओं को कुछ नया करने के लिए हमेशा नवीनतम ज्ञान से लैस रहना जरूरी – प्रमुख सचिव लो0नि0वि0

लखनऊः दिनांक: 23 नवम्बर, 2021

प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने सहायक अभियंताओं (सिविल) के 90 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि देश के निर्माण में अभियंताओं की अहम भूमिका है। इसके साथ ही विभिन्न निर्माण की योजनाओं को पूरा कराने की इनकी जिम्मेदारी है। इसलिए निर्माण कार्य से जुड़े सभी अभियंताओं को निरन्तर निर्माण सम्बंधी नई तकनीकी ज्ञान से हमेशा लैस रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का समय तेजी से बदल रहा है। जन अपेक्षाओं के अनुरूप निर्माण कार्यों को गति देने एवं पूरा कराने के लिए अभियंताओं को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग विगत 15 नवम्बर को वाल्मी संस्थान में आयोजित लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंताओं के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाल्मी संस्थान जमीनी हकीकत से जुड़ा हुआ है और आम जनता की बुनियादी समस्याओं के स्थायी समाधान एवं निर्माण कार्य को उत्कृष्ट एवं टिकाऊ बनाने के लिए अभियंताओं एवं अन्य तकनीकी स्टाफ का प्रशिक्षण आयोजित करता रहता है।

प्रमुख सचिव ने सहायक अभियंताओं को शुभकामनाएं देते हुए निर्माण कार्य में नये कीर्तिमान स्थापित किये जाने की कामना की। इस आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार बांगा मुख्य अभियंता (बिल्डिंग), डॉ0 पीयूष द्विवेदी, निदेशक अन्वेषणालय अश्विनी कुमार मिश्र अधीक्षण अभियंता अधिष्ठान उपस्थित थे। इन लोगों ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए अभियंताओं को तकनीकी गुर बताये। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कृष्ण कुमार मुख्य अभियंता एवं निदेशक (वाल्मी) द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

इस कार्यक्रम में वाल्मी संस्थान के ए0के0 झा, प्रोफेसर जी0सी0 सिंह, प्रोफेसर, के0एन0 त्रिपाठी, एसोसिएट प्रोफेसर/कोर्स निदेशक ए0पी0 सिंह उप निदेशक प्रशासन व राजेश शुक्ला एसोसिएट प्रोफेसर के साथ-साथ लो0नि0वि0 के सभी 38 सहायक अभियंतागण मौजूद थे।

Related Post