जनपद-इटावा :- राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उ0 प्र0 की ब्लाक कार्यकारणी बढ़पुरा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न..
“संजय प्रताप सिंह भदौरिया बने ब्लाक अध्यक्ष और सुदीप सिंह यादव ब्लाक संयोजक बनाये गये”
दिनाँक-25/11/2021
डा राजेश सिंह चौहान..
इटावा ब्यूरो – राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उ0प्र0 ने ब्लाक बढ़पुरा मे ग्राम प्रधान संगठन की 21 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन कर समस्त पदाधिकारियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सर्व सम्मति से संजय प्रताप सिंह भदौरिया को ब्लाक अध्यक्ष चुना गया, तदुपरान्त 21 सदस्यीय कार्यकारणी गठित कर
सभी पदाधिकारियो को मुख्य अतिथि प्रधान संगठन के कार्य0 प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पान्डे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानो मुख्य अतिथि और कार्यक्रम मे पधारे विशिष्ठ अतिथियों के साथ जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेंगर,जिला प्रवक्ता डा.राजेश सिंह चौहान,जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्य0 अध्यक्ष पांडे ने बताया कि प्रधान संगठन प्रधानो के साथ किये जा रहे किसी भी तरह अन्याय या उत्पीड़न को बर्दास्त नही करेगा,उन्होने कहा की प्रधानो के मानदेय और वित्तीय अधिकार बढाने एवं आपातकालीन कोष का गठन करने हेतु कई दौर की बातचीत हो गयी है, मुख्य मंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी।
जिला प्रवक्ता प्रधान संगठन इटावा डा. राजेश सिंह चौहान ने प्रधानो को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधान अपनी ताकत समझे उन्हे किसी भी अधिकारी से डरने की जरुरत नही वे जनहित मे पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करे,अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी उनका शोषण या कमीशन मांगकर दोहन करना चहता है तो तुरंत जिला स्तर और प्रदेश स्तर के संगठन के पदाधिकारियो अवगत कराये ।उस अधिकारी की शिकायत मुख्य मंत्री एवम मुख्य सचिव को अवगत कराकर उसके खिलाफ उचित कार्यवाही कर उसको शासन प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाही किया जायेगा।
ग्राम प्रधान नाली खडन्जा के साथ साथ गाव मे स्वास्थ्य सुविधा कृषि संबंधित बैंकिग आदि से संबंधित योजनाओ का कैम्प लगवाकर ग्रामीणों को शासन के द्वारा चल रही योजनाओं की उचित जानकारी देते रहे, साथ ही कृषि विभाग द्वारा कैम्प लगवाकर अच्छी उपज देने वाली उन्नत बीजो और नयी तकनीको की जानकारी भी दिलाएँ,बृक्षारोपड़की देखरेख एवं वाटर रीचार्ज पर विशेष ध्यान दे।
उपरोक्त अवसर पर नव निर्मित पदाधिकारी, जितेन्द्र सिंह महामंत्री, देवेन्द्र सिंह बारिश्ठ उपाध्यक्ष, राम खिलाडी,मुकेश भदौरिया,श्याम वरण, रमेश चंद्र संगठन मन्त्री,अभिलाष सिंह पंकज यादव, रामजी, शिव प्रकाश उपाध्यक्ष, शीतल भदौरिया, किशोर भदौरिया, सत्यप्रकाश, जगपाल सिंह ब्लाक मंत्री , वीरेन्द्र सिंह आदित्य भदौरिया नीरज यादव सहसचिव एवं बड़ी संख्या मे प्रधान संगठन के कार्यकारी सदस्य मौजूद रहे।