ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ
दिनाँक-26/11/2021
लखनऊ कमिश्नरेट की ठाकुरगंज पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता..असलहों की तश्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में रह कर असलहों की तश्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को ठकुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार ,डीसीपी वेस्ट सोमेन वर्मा व एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवनाथ सिन्हा के आदेश पर काम कर रही ठाकुरगंज पुलिस ने दो असलाह तस्करों को दबोच कर डाला सलाखो के पीछे,गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के कब्जे से ठाकुरगंज पुलिस टीम ने 4 असलहे 315 बोर व 1 रिवाल्वर 32 बोर किया बरामद। लखनऊ कमिश्नर डी.के ठाकुर ने गिरफ्तार करने वाली ठाकुरगंज पुलिस टीम को बधाई दी ।