Fri. Mar 28th, 2025

लखनऊ :-  विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता अंशुल गर्ग अपने अधिकारों को लेकर 29 नवंबर को करेंगे भूख हड़ताल/पत्र लिखकर उचित न्याय की मांग…

लखनऊ :-  विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता अंशुल गर्ग अपने अधिकारों को लेकर 29 नवंबर को करेंगे भूख हड़ताल/पत्र लिखकर उचित न्याय  की मांग…

लखनऊ विकास प्राधिकरण में ड्राफ्ट मैन से अवर अभियंता का काम लिया जा रहा है।

अवर अभियंता का कार्य ड्राफ्ट मैन से कराने पर अवर अभियंता अंशु गर्ग क्षुब्द है, और लगभग डेढ़ महीने से अपने और प्राधिकरण हित की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका उत्पीड़न करते हुए उच्च अधिकारियों ने उन्हें मुख्य अभियंता के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जिससे उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। जिससे अवर अभियंता अंशु गर्ग 29 नवंबर को लखनऊ विकास प्राधिकरण के गेट पर भूख हड़ताल व अनशन करने जा रहे हैं।

उनका कहना है, पद के विपरीत कार्य करने वाले ज़ोन 1 के अभियंत्रण विभाग में तैनात ड्राफ्ट मैन संजय श्रीवास्तव नियमों के विरुद्ध लगभग 19 साल से एक ही स्थान पर नियुक्त है। और करोड़ो का भुगतान भी अब तक कर चुका है। यह अधिकार वित्तीय हस्त पुस्तिका में अवर अभियंता को ही प्राप्त है।

अवर अभियंता अंशु गर्ग का कहना है, मैने सभी लोगो से उचित न्याय की गुहार लगाई कि इस नियम विरुद्ध अनिमियतिता को जल्द समाप्त किया जाये।

लेकिन मुख्य अभियंता ने शोषण करते हुऐ उन्ही को ज़ोन (1) के अभियंत्रण विभाग से से हटाते हुये अपने कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।

अवर अभियंता अंशु गर्ग ने कहा कि उपरोक्त ड्राफ्टमैन राजेश श्रीवास्तव को प्राधिकरण के हित में शीघ्र अति शीघ्र हटाने का कार्य करें।

उन्होंने लखनऊ विकाश प्राधिकरण के नाम दिए गए अपने प्रेस ज्ञापन में लिखा है कि अब मैं पूरी तरह से निराश होकर भूख हड़ताल के लिए विवश होकर लखनऊ विकाश प्राधिकरण के गेट पर अनशन करूँगा। इसके सिवा हमारे पास कोई विकल्प नही बचा है।

Related Post