Sun. Feb 2nd, 2025

मिथलेश अनिल चिकित्सालय के डॉ0 संजय सिंह ने विश्व एड्स दिवस पर लोगो को किया जागरूक.

जहानगंज/फरुखाबाद
1/12/2021

मिथलेश अनिल चिकित्सालय के डॉ0 संजय सिंह ने विश्व एड्स दिवस पर लोगो को किया जागरूक.

जहानगंज, फरुखाबाद/ विश्व एड्स दिवस पर लोगो को जागरूक करते हुए डॉ0 मिथलेश अनिल चिकित्सालय जहानगंज, फरुखाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 संजय सिंह कटियार ने बताया कि एड्स को एक्वायर्ड एम्युनोडेफ़िशियेंसी सिंड्रोम कहा जाता है,जिसका कारक एचआईवी वायरस है,सबसे पहले ये बीमारी 1920 में अफ्रीका देश में पाई गई थी,लगभग 1986 में एड्स का पहला मामला भारत में सामने आया था
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को एड्स की स्थिति तक पहुचने में 8 से 10साल या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है। एचआईवी संक्रमित शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को धीरे धीरे कमजोर कर देता है,फेफड़ों में संक्रमण कर देता है,परिणाम स्वरूप व्यक्ति को एक समय के बाद टीवी की बीमारी भी हो जाती है।
डॉ0 संजय सिंह कटियार ने बताया कि इसके लक्षण प्रारंभ में नही दिखते, लेकिन जब इसका असर शरीर पर पड़ता है तो संक्रमित व्यक्ति को थकान, सिरदर्द, बुखार, मितली, लिम्फनोड में सूजन इत्यादि हो जाता है,लेकिन बिना एचआईवी जाँच के इसकी पुष्टि नहीं किया जा सकता है
डॉ0 संजय सिंह कटियार ने बताया कि इस बीमारी का कारण एचआईवी संक्रमित सुई का प्रयोग,असुरक्षित यौन संबंध,संक्रमित गर्भवती महिला से बच्चे में होना इत्यादि है। इसका इलाज सरकारी अस्पताल,मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर में होता है

Related Post

You Missed