Sat. Feb 1st, 2025

विश्व एड्स दिवस पर लोगो को किया जागरूक – डॉ0 सी बी पाण्डेय…

फरेन्दा/महराजगंज
दिनाँक-01/12/2021

विश्व एड्स दिवस पर लोगो को जागरूक करते हुए डॉ0 सी बी पाण्डेय…

विश्व एड्स दिवस पर लोगो को जागरूक करते हुए डॉ0 सी बी पाण्डेय ने बताया कि एड्स को एक्वायर्ड एम्युनोडेफ़िशियेंसी सिंड्रोम कहा जाता है,जिसका कारक एचआईवी वायरस है,सबसे पहले ये बीमारी 1920 में अफ्रीका देश में पाई गई थी,लगभग 1986 में एड्स का पहला मामला भारत में सामने आया था।
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को एड्स की स्थिति तक पहुचने में 8 से 10साल या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है।
एचआईवी संक्रमित शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को धीरे धीरे कमजोर कर देता है,फेफड़ों में संक्रमण कर देता है,परिणाम स्वरूप व्यक्ति को एक समय के बाद टीवी की बीमारी भी हो जाती है।
डॉ0 सी बी पाण्डेय ने बताया कि इसके लक्षण प्रारंभ में नही दिखते, लेकिन जब इसका असर शरीर पर पड़ता है तो संक्रमित व्यक्ति को थकान, सिरदर्द, बुखार, मितली, लिम्फनोड में सूजन इत्यादि हो जाता है,लेकिन बिना एचआईवी जाँच के इसकी पुष्टि नहीं किया जा सकता है।
डॉ0 सी बी पाण्डेय ने बताया कि इस बीमारी का मुख्य कारण एचआईवी संक्रमित सुई का प्रयोग,असुरक्षित यौन संबंध,संक्रमित गर्भवती महिला से बच्चे में होना इत्यादि है
इसका इलाज सरकारी अस्पताल,मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर में होता है

Related Post