बेसिक शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में बेलगाम हुए बीएसए, पत्रकारों पर किया अभद्र भाषा टिप्पणी का प्रयोग..
अपनी ही कमियों पर तिलमिलाए बीएसए सिद्धार्थनगर, उनके द्वारा की गई जनपद के सभी पत्रकारों पर अभद्र भाषा शैली की टिप्पणी,
जिलाधिकारी ने दिए सात दिन के अंदर कार्यवाही का आश्वासन-
सिद्धार्थनगर: बेसिक शिक्षा मंत्री के गृह जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी का पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमे एक पत्रकार द्वारा एक न्यूज के सम्बंध में उनका बयान लेते समय बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया, यही नही अपनी कमियों को उजागर होता देख उनके द्वारा जनपद के सभी पत्रकारों पर आरोप लगा दिया गया जिसके तहत जनपद के पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर बैठकर बीएसए के खिलाफ प्रदर्शन कर तीन विन्दुओ पर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौपा गया, जिलाधिकारी द्वारा जल्द ही उचित कार्यवाही की मांग की गई है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अवध24 समाचार पत्र से बांसी तहसील के रिपोर्टर रितिक श्रीवास्तव द्वारा एक विद्यालय पर अनुपस्थिति चल रहे शिक्षक के बारे में बीएसए सिद्धार्थनगर से फोन द्वारा बयान लेने की कोशिश की गई, जिस पर बीएसए देवेन्द्र कुमार पांडेय अचानक भड़कते हुए यह बोल गये कि पत्रकार स्कूल पर किसके आदेश से गया है, साथ ही साथ अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए अपने वाक्यो में जनपद के सभी पत्रकारों पर पैसा लेने का आरोप लगाने से पीछे नही हटे,जिसका ऑडियो वायरल होते ही जनपद के पत्रकारों द्वारा बीएसए से मुलाकात कर पूरी बात जानने का प्रयास किया गया, लेकिन बीएसए द्वारा मुलाकात न करते हुए उक्त प्रकरण पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नही दी, जिससे क्षुब्ध होकर जनपद के सभी पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करते हुए अपना रोष व्यक्त किया, साथ ही तीन विन्दुओ पर ज्ञापन भी बुधवार को सौपा, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम ने ज्ञापन लिया गया, साथ ही उस वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए 24 घण्टे के अंदर टीम गठित कर उचित कार्यवाही का लिखित आश्वासन दिया गया।