Sat. Feb 1st, 2025

पूर्व विधायक पप्पू चौधरी ने जनता से किया वादा, 30 दिन के भीतर भ्रस्टाचार को जड़ से समाप्त करूँगा…

पूर्व विधायक पप्पू चौधरी ने जनता से किया वादा, 30 दिन के भीतर भ्रस्टाचार को जड़ से समाप्त करूँगा…

“पूर्व विधायक ने यह बातें एक चौपाल में जनता से कहा कि इस सरकार में
शोहरतगढ़ के मौजूदा विधायक के करीबी मरीज को प्राइवेट वार्ड न मिलना इससे साफ जाहिर है कि इस सरकार में नौकरशाही कितना हावी है/
खाद,बीज,क्रयकेन्द्रों पर बिचौलिए मलाई काट रहे हैं, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। किसान परेशान है शासन प्रशासन के लोग अमृत महोत्सव मनाने मे व्यस्त हैं”

शोहरतगढ़ विधानसभा से दो बार भाजपा और एक बार कांग्रेस से जीते हुए पूर्व विधायक व कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी ने कहा कि वर्तमान विधायक की छवि जनता के बीच उनके क्रिया कलापों के कारण खराब हो गई है इसलिए शासन प्रशासन के लोग भी उनकी बातों को अनदेखी कर रहे हैं। जिसका ज्वलंत उदाहरण जिला अस्पताल में अपने करीबी के लिए प्राइवेट वार्ड मांगने पर शासन द्वारा आनाकानी कर बहाना करना यह साबित करता है कि अब उनकी छवि जनता और प्रशासन के लोगो के बीच धूमिल हो चुकी है। पप्पू चौधरी ने यह भी कहा कि जनता को तय करना है कि उनको किस तरह का विधायक आगामी चुनाव में चुनना है जो कि उनका कार्य सही तरीके से जैसे,खाद बीज,पानी,चिकित्सा, स्वास्थ्य के साथ भ्रस्टाचार को खत्म करने वाला विधायक चुनना है या भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाला ,यह क्षेत्र की सम्मानित जनता को फैशला करना है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुझे आगामी शोहरतगढ़ विधानसभा में चुनकर जनता विधायक बनाएगी तो मैं वादा करता हूँ कि 30 दिनो की भीतर दलाली,भ्रष्टाचार,बिचौलिए, कमीशनखोरी को पूरी तरह समाप्त कर दूंगा,

उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं ऐसा न कर पाया तो मैं आप लोगो से वादा करता हूँ कि अपने विधायक पद से त्यागपत्र देकर राजनीति हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दूंगा।

“पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी…..”

********************************************************

Related Post