सिद्धार्थनगर 02 जून 2020
*आई0सी0डी0एस0 विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में हुई सम्पन्न
*
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जनपद में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कोे निर्देश दिया कि जो नये आंगनबाड़ी केन्द्र बनकर तैयार हो गये है गठित टीम द्वारा जांच कराकर हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर उसकी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने जिला कार्यक्रम अघिकारी सुभांगी कुलकर्णी को 0-03, तथा 03-06 वर्ष के बच्चों व धात्री महिलाओं को मिलने वाले पोषाहार का समय से वितरण कराने तथा समय पर बच्चों का वजन कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन नही है वहां पर वजन मशीन तथा खिलौना क्रय करने का निर्देश दिया गया। जिला कार्यक्रम अघिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं का चयन करने तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायकिाओं का प्रमोशन व समायोजन किया जाना है।
इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी तथा समस्त सी0डी0पी0ओ0 तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।