यूनिसेफ संस्था द्वारा CDPO एवं मुख्य सेविकाओ को Covid का नियमित टीकाकरण व पोषण के ऊपर अभिमुखिकरण किया गया
सिद्धार्थनगर/दिनाँक 10/12/2021
विकास भवन सभागार मे आज Unicef संस्था द्वारा CDPO एवं मुख्य सेविकाओ को Covid का नियमित टीकाकरण व पोषण के ऊपर अभिमुखिकरण किया गया। जिसमे डीएमसी Unicef अमित शर्मा द्वारा बताया गया की Covid की बीमारी से बचाव के लिए vaccination बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया की यदि बच्चो का नियमित टीकाकरण पूर्ण करा लिया जाये तो उनकी रोग प्रतिरोधक ताकत को बढ़ाने मे मदद मिलती है जिसे बच्चे 12 जानलेवा बीमारियों के अलावा Covid जैसी बीमारी से लड़ने मे भी मदद मिलती है क्योकिं Covid की बीमारी कम प्रतिरोध समता वाले लोगो को अधिक होने की सम्भावना होती है।
उन्होंने बताया की Covid का टीका गर्भवती और धात्री दोनों के लिये पूरी तरह से सुरक्षित है,HRP और SAM MAM बच्चो की देखभाल के विषय मे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर DPO श्रीमती शुभांगी कुलकर्णी, CDPO भानुप्राप् सिंह,गौरी शंकर यादव,निर्भय सिंह, ओम प्रकाश, संजय सिंह, रविंद्र सिंह, मुख्य सेविका, सरिता श्रीवास्तव, किरण देवी,राज वती देवी, वर्ड विजन के राजेश खुशबु आदि लोग मौजूद रहे।