सिद्धार्थनगर 09 दिसम्बर 2021/
जिला मजिस्ट्रेट/जि0नि0अ0 की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ हुई बैठक…
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्त्व की उपस्थिति में लोहिया कलाभवन में बैठक सम्पन्न हुई।
उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग बूथ/पोलिंग स्टेशनो को निरीक्षण कर ले। बूथो पर बेसिक सुविधाओ, हैण्ड पंप, विद्युत व्यवस्था, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, बाउन्ड्रीवाल तथा मोबाइल कनेक्टिविटी आदि की स्थिति के बारे जानकारी प्राप्त कर ले।
जिन बूथो पर बेसिक सुविधायें नही है वहां पर समय समय समस्त व्यवस्थायें पूर्ण करा ले। इसके साथ ही संबधित बी.एल.ओ,लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधानो से सम्पर्क कर सभी प्रकार की तैयारियों हेतु चर्चा कर ले। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, जिला दिव्यांग जन सश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।