Wed. Jan 8th, 2025

सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी की सूझ बूझ से पत्रकार संतुष्ट.. राशिद अल्वी प्रदेश अध्यक्ष इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएसन -उ0प्र0

सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी की सूझ बूझ से पत्रकार संतुष्ट.. राशिद अल्वी प्रदेश अध्यक्ष इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएसन – उ0प्र0

जनपद सिद्धारनगर में कई दिनों से पत्रकारों और बेशिक शिक्षा अधिकारी के मध्य विवाद चल रहा था जिसकी आंच अन्य जनपदों में भी पहुँच रही थी, यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह विवाद पूरे प्रदेश में फैल सकता है पीड़ित पत्रकार रितिक श्रीवास्तव जिनके साथ मे बेशिक शिक्षा अधिकारी ने अभद्र टिप्पणी की थी इसको लेकर सिद्धार्थनगर के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त था।

इस घटनाक्रम पर सिद्धार्थनगर के आदिशक्ति देव मिश्रा जिलाध्यक्ष इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन, अविनाश कुमार आज़ाद शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन, विजय कुमार मिश्रा प्रदेश मीडिया प्रभारी इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, एवं अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टर्स एसोसिएशन, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य पत्रकार संगठन के पदाधिकारी इस प्रकरण पर आंदोलित थे मामला काफी तूल पकड़ गया था और लखनऊ से राजधानी तक पहुँच चुका था। किन्तु जनपद के जिलाधिकारी दीपक मीणा पूरे मामले को संज्ञान में लेकर यह प्रयास में लगे हुए थे कि नाइन्साफी किसी के साथ में न होने पाए, इसलिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी थी।

उक्त प्रकरण में पत्रकारों को यही पीड़ा थी कि बेशिक शिक्षा अधिकारी से पत्रकार ने नियमानुसार सिर्फ फोन कर एक मामले में जानकारी प्राप्त करना चाहते थे, जिस पर उन्होंने पत्रकार को अभद्र टिप्पणी कह दिए थे।

उपरोक्त मामला जब लखनऊ इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष को इसकी जानकारी हुई तो प्रदेश अध्यक्ष राशिद अल्वी ने बस्ती के मंडल आयुक्त से संपर्क कर प्रकरण का सफलता पूर्वक निस्तारण कराएं जाने की पहल की, उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी दीपक मीणा से संपर्क किया और उनसे मामले के निस्तारण को आपसी सहमति से करने को कहा।जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने बातों का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को अपने समक्ष बैठाकर मामले का सफलता पूर्वक निस्तारण करवा दिया है।

इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह जनपद के जिलाधिकारी की सूझ बूझ का नतीजा है कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाद खत्म हो गया है । और जनपद सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी की तरह से अन्य जनपदों के जिलाधिकारी पत्रकार उत्पीड़न को गंभीरता से लें तो काफी हद तक पत्रकार उत्पीड़न पर अंकुश लग सकता है, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की सूझ बूझ से लिये गए फैशले से जिले के पत्रकार संतुष्ट है।

जिलाधिकारी के इस उत्कृष्ट कार्य से जनपद के पत्रकार संतुष्ट हैं। और जिलाधिकारी का आभार प्रकट करने के साथ में इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अल्वी का जनपद के पत्रकार आभार प्रकट करते हैं।

इसी क्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय कुमार मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता अविनाश कुमार आजाद शुक्ला, जिला अध्यक्ष आदिशक्ति देव मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष के के शुक्ला, दीपेन्द्र कुमार पाण्डेय, चन्द्र भान यादव, अब्दुल्ला, रितिक श्रीवास्तव, कृपा शंकर भट्ट, अमित श्रीवास्तव, अशोक कुमार आर्या, सन्तोष कुमार, आदि के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,अपर सूचना अधिकारी विमलेश कुमार आदि लोग उपस्थिति रहे…

Related Post