*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 02.06.2020*
*मोबाइल से पुलिस को फर्जी सुचना देने पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करके भेजा गया न्यायालय/जेल*
*आज दिनांक 02.06.2020 को आशीफ पुत्र मो0 फारुख निवासी ग्राम कम्हरिया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अपने मोबाइल से डायल यू0पी0-112 पर सूचना दी कि ग्राम सभा सेमरी के भेल्लौरा मोड़ स्थित मेरे गल्ले की दुकान से मेरे ही गांव के निसार अहमद पुत्र चौधरी इत्यादि के विरुद्ध मारने पीटने व 20,00000 (बीस लाख) रुपया लूट लिया गया है ।*
*इस सूचना पर थाना इटवा पुलिस/पी0आर0वी0-112 द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त घटना की जांच किया गया तो मामला मारपीट का पाया गया । फर्जी लूट की सूचना देने वाले आशीफ के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 84/20 धारा 182/211 भादवि0 पंजीकृत कर उक्त अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।*