*योगी सरकार ने साढ़े चार लाख (4.5 लाख) प्रवासी मजदूरों को नौकरी दिलाने की शुरू की कवायद*
*नैशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट कॉउन्सिल (NAREDCO), एम0एस0एम0ई0, कौशल विकास मिशन एवं अन्य विभागों को भेजी सूची*
*हुनर के हिसाब से भेजी सूची*
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश लौटे प्रवासियों को रोजगार देने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। राहत आयुक्त कार्यालय ने तकरीबन साढ़े चार लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार दिलाने की दिशा में पहल कर दी है।
हुनर के हिसाब से इन्हें रोजगार देने के लिए संबंधित विभागों को सूची भेजी जा रही है।
प्रदेश लौटे प्रवासियों में अब तक करीबन 16 लाख का उनके हुनर के अनुसार ब्योरा जुटाया जा चुका है |
उत्तरप्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए सबसे अधिक नाम बिल्डरों की संस्था “ने0रे0ड0को0″को भेजे गयें है।
“ने0रे0ड0को0” को तकरीबन 2,44000 मजदूरों के नाम इनके हुनर की जानकारी के साथ भेजें गयें है |
इसके साथ ही एम0एस0एमई0 और कौशल विकास मिशन को प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों के नाम भेज दिए गए हैं। इनमें पेंटर, पेंटिंग, पी0ओ0पी0 वर्क, फैक्ट्री मजदूर, कारपेंटर, टेलर, स्टिचिंग, कढ़ाई, चालक, खेती मजदूर, उद्योगों में काम करने वाले, प्लंबर और रसोइये की सूची भेजे गई है। इस सूची के आधार पर यह भी बताया गया है कि कौन कितने साल से किस क्षेत्र में काम कर रहा था। राहत आयुक्त कार्यालय का मानना है कि इसके आधार पर जरूरतमंदों को रोजगार मिलने का रास्ता साफ होगा।
ने0रे0ड0को0 – 2,44,000
एम0एस0एमई0 – 77,000
कौशल विकास मिशन -1,35,000