Tue. Jan 7th, 2025

भारत निर्वाचन आयोगके निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्र स्थल का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर 21 जनवरी 2022

भारत निर्वाचन आयोगके निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्र स्थल का किया निरीक्षण

blank

सिद्धार्थनगर :- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा मतदान हेतु बनाये गये मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय, महदेवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा विकास खण्ड नौगढ़ तथा प्राथमिक विद्यालय नीबीदोहनी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शोहरतगढ़ तथा शिवपति इन्टर कालेज, शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर बिजली, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर हैण्ड पम्प ठीक हालत में है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मतदान केन्द्रो पर दीवार पर बूथ संख्या अंकित कराने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय महदेवा में हैण्ड पम्प खराब होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। बी.एल.ओ. से वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, बी.एल.ओ. ने बताया कि वोस्टर लिस्ट पूर्ण है किसी का नाम छूटा नही है। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा बाणगंगा के पास बने निरीक्षण भवन, सिचांई विभाग,का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने चुनाव आब्जर्वर को ठहरने हेतु निरीक्षण भवन को ठीक कराने हेतु संबधित अधिकारी को निर्देश दिया। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा थाना चिल्हिया पर निर्वाचन हेतु की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जहां पर राजनैतिक पार्टी के पोस्टर, बैनर लगे है तथा दीवालो से वाल पेन्टिंग है उन्हे हटवाने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवेदशील तथा अतिसंवेदनशील बूथे का निरीक्षण करने का निर्देश दिया तथा क्षेत्राधिकारी के साथ क्षेत्रों में पैदल गस्त कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को भयमुक्त वातावरण में मतदान करन हेतु जागरूक करे। इसके साथ ही बूथो पर जाने हेतु रूटचार्ट तैयार कर ले जिससे मतदान हेतु बूथो पर वाहनो को जाने में कोई समस्या न हो।

निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त अपर उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष चिल्हिया, संबधित बी.एल.ओ., ग्राम प्रधान तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post