Royal Enfield ने हाल ही में बाजार में अपनी नई Classic 350 को नए BS6 इंजन के साथ लांच किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.59 लाख रुपये तय की गई है।
नई BS6 Classic 350 में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल से अलग बनाते हैं। इंजन अपडेट के अलावा इस बाइक में कंपनी ने कार्बोरेटर की जगह पर फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने एलॉय व्हील को भी शामिल किया है। कंपनी ने इस बाइक 346cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है। जो कि, 19.8hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इन रंगों में मिलेगी बाइक: कंपनी ने नई BS6 Classic 350 को दो नए रंगों के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक कलर शामिल है। इसके अलावा पिछले मॉडल में मौजूद रिग्नल एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल स्टॉर्म राइडर सैंड, गनमेटेल ग्रे और क्लॉसिक ब्लैक कलर भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस बाइक में इंजन के अलावां अन्य कोई बदलाव नहीं किया है।
क्या है कंपनी का ऑफर: Royal Enfield की इस नई स्कीम के अनुसार आप इस बाइक को महज 20,000 रुपये के न्यूनतम डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस करवा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने न्यूनतम मासिक किश्त (EMI) का भी प्रोग्राम शुरू किया है। लॉकडाउन के बीच आर्थिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्कीम को लांच किया है।