दिनांक 28-01-2022
थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस ने छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन तथा तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरेंद्र तिवारी मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 27.01.22 को मुखबिर सूचना के आधार पर एक अवयस्क किशोरी के साथ, थाना क्षेत्र के ही एक आईटीआई कालेज के भवन में छेड़खानी करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ की गई । इस संबंध में तहरीर प्राप्त होने पर तथा पूछताछ और छानबीन के उपरांत आज दिनांक 28-01-2022 थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/2022 धारा 354क, 354ख, 504, 506 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का पंजीकरण कर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त चक्रधर पुत्र रामदत्त चौहान निवासी कलावन जोत थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर उसी आईटीआई कॉलेज में विगत 10 वर्षों से शिक्षण कार्य करता रहा है । अभियुक्त के इस प्रकार के कृत्य से आसपास के लोग स्तब्ध हैं ।