Thu. Jan 9th, 2025

 गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी ने नामांकन से पहले सहयोगियों व प्रदेश अध्यक्ष के साथ की पूजा अर्चना

गोरखपुर उ0प्र0/दिनाँक-04/02/2022

गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी ने नामांकन से पहले सहयोगियों व प्रदेश अध्यक्ष के साथ की पूजा अर्चना..

“वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जनसभा को सम्बोधित किया”

उ0प्र0 विधानसभा चुनाव 2022 के क्रम में आज दिनांक 04 फरवरी को गोरखपुर सदर विधानसभा-322 क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर भारत सरकार के केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, सांसद रविकिशन शुक्ला, राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक डॉ. राधामोहनदास अग्रवाल, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, सहजनवां विधायक शीतल पाण्डेय सहित अनेक सांसद, विधायक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप इण्टर कालेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। तत्पश्चात् वार्ड नं0 33 नथमलपुर, गोरखपुर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में स्वतंत्र देव सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

उद्घाटन अवसर पर योगी बालकनाथ (सांसद,अलवर), महंत रविन्द्रदास,  द्वारिका तिवारी,  विरेन्द्र सिंह, डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी, श्री रणजीत सिंह,  अरूणेश शाही, प्रो0 राजेन्द्र भारती, शेषनाथ योगी, विनय गौतम, विजय नरायण पाठक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

(भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर)

Related Post