दिनांक 04 फरवरी 2022
मुख्यमंत्री योगी के नामांकन कार्यक्रम में पंहुचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिद्ध गोरक्षपीठ गोरखनाथ मंदिर में किये पूजा अर्चना…
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर विधान सभा क्षेत्र 322 से अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर नामांकन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी उपस्थित रहे। नामांकन के पश्चात् भारत सरकार के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सिद्ध गोरक्षपीठ गोरखनाथ मंदिर में आगमन हुआ। गृहमंत्री अमितशाह ने मंदिर में पूजा अर्चना किये। केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सदर सांसद रवि किशन, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान और मंदिर के तरफ से द्वारिका तिवारी, योगी कमलनाथ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह ने गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी गोरक्षनाथ प्रभु का विधिवत् मंत्रोच्चार सहित पूजा किया। और उसके पश्चात् मंदिर के अतिथि गृह में पहुंच कर अल्पाहार ग्रहण किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रतिनिधि, मंदिर से जुड़े गणमान्य कार्यकर्ता एवं महानगर क्षेत्र के अन्य बुद्धजीवी उपस्थित रहें।
(भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर)