Thu. Jan 9th, 2025

चोरी के सोलर मोटर पम्प के साथ चोर गिरफ्तार

थाना इटवा जनपद सि0नगर/दिनांक 06.02.2022

चोरी के सोलर मोटर पम्प के साथ चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह के द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में इटवा पुलिस द्वारा सोलर मोटर पम्प( सम्बन्धित मु0अ0सं0 13/22 धारा 379 भादवि थाना इटवा) के साथ ” ” अभियुक्त अदील उर्फ लाला पुत्र चानू निवासी केवटली थाना इटवा जनपद सि0नगर ” को आज दिनांक 06/02/2022 को वहद ग्राम केवटली के दक्षिण सड़क पुलिया से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
——————————————————————
गिरफ्तार अभियुक्त/अदील उर्फ लाला पुत्र चानू निवासी केवटली थाना इटवा जनपद सि0नगर
——————————————————————
बरामदगी/चोरी का एक अदद सोलर मोटर पम्प
——————————————————————
गिरफ्तार करने वाली टीम/उ0नि0 सिधारी भारती थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर/हे0का0 राजू चौधरी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर

Related Post